---Advertisement---

Moto G96 5G: जाने कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

Moto G96 5G smartphone
---Advertisement---

मोटोरोला के द्वारा कल नया स्मार्टफोन Moto G96 5G भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस मोबाइल से संबंधित जानकारी तो 2 जुलाई से आना शुरू हो गई थी, लेकिन पूरी जानकारी कल मोटोरोला के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से वीडियो एड्स के माध्यम से दी गई। इस मोबाइल को कम्पटीशन को ध्यान में रखते हुए 20000 के अंदर लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल अपने Qualcomm के दमदार प्रोसेसर के साथ आएगा और इसमें रियर में 2 कैमरे का सेटअप होगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP Sony Lytia 700C सेंसर दिया गया है। साथ में इसमें पिछले मॉडल की तुलना में बैटरी की कैपेसिटी 5500mAh कर दी गई है और भी बहुत सारे फीचर और मेजर अपडेट किए गए हैं। आर्टिकल में इस मोबाइल से सम्बंधित जानकारी को विस्तार से बताया गया।

Moto G96 5G Price

मोटोरोला ने इस फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। पहले वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। दूसरा वेरिएंट 8GB रैम के साथ आता है, लेकिन इसमें 256GB स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 19,999 रुपये है। यह मोबाइल 4 कलर ऑप्शन में आएगा: Greener Pastures, Cattleya Orchid, Ashleigh Blue, और Dresden Blue। दोनों मोबाइल की बिक्री 16 जुलाई से Flipkart और Motorola की ऑफिसियल साइट पर शुरू हो जाएगी। इस प्राइस रेंज के हिसाब से मोटोरोला बेहतर प्रीमियम क्वालिटी फोन पेश कर रहा है जो 20,000 के अंदर है।

Moto G96 5G Specifications

मोटोरोला के द्वारा पिछले कुछ वर्षों में अपनी क्वालिटी इम्प्रूवमेंट को लेकर काफी बेहतर काम किया गया है, जो उनके मोबाइल फोन में सीधेतौर पर देखा जा सकता है। इस मोबाइल फोन के बैक साइड में वेगन लेदर का उपयोग किया गया है जिससे इसका टच बहुत सॉफ्ट फील होता है। इस मोबाइल का साइड पैनल प्लास्टिक का बना हुआ है। कर्व्ड डिस्प्ले और बैक की वजह से यह फोन हाथ में काफी स्लीक फील होता है। इसकी मोटाई 7.93 mm है और इसका वज़न सिर्फ 177 ग्राम के करीब है।

इस मोबाइल में 5500mAh की बैटरी के साथ 33-watt का चार्जर और USB Type-A to Type-C मिलता है। बैटरी की कैपेसिटी के हिसाब से फोन का वजन ज्यादा नहीं है। यह मोबाइल IP68 की रेटिंग के साथ आता है। इसमें आपको dual nano SIM card का support मिलता है. इसमें वॉल्यूम और पावर बटन सिर्फ मोबाइल के राइट साइड में हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले में दिया है।

6.67 इंच की फुल एचडी+ pOLED स्क्रीन दी गई है, जो 3D कर्व्ड डिज़ाइन के साथ आती है। इसमें 144Hz की स्मूद रिफ्रेश दर और 1200 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस उपलब्ध है। इसकी maximum लिमिट ब्राइटनेस 1600 निट्स है, HDR कंटेंट तो नहीं चलता, और स्क्रीन का रेशियो 20:9 है। डिवाइस की ग्रिपिंग काफी आरामदायक है। 92.77% एक्टिव टच एरिया होने का कारण ये भी है कि इसके बेज़ेल्स इतने पतलेहैं।

किसी भी मोबाइल का महत्वपूर्ण हिस्सा उसका प्रोसेसर होता है। इसमें आपको Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है जो 4nm पर बेस्ड है। इसका Antutu स्कोर 6 लाख से ऊपर है। आपको Hello UI इंटरफ़ेस मिलता है जो Android 15 पर चलता है। कंपनी 1 साल का मेजर अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करती है, मतलब Android 16 तक अपडेट होगाइसमें सर्कलल टूसर्च, ,मोटोसिक्योर, और फैमिली स्पेस जैसे AI फीचर्स मिलते हैं। AI फीचर कम दिए गए है virtual RAM फीचर के ज़रिए 24GB तक expand किया जा सकता है इसकी 8GB LPDDR4X RAM को, स्टोरेज टाइप UFS 2.2 दिया है.

अगर आप हर एक डिटेल को कैप्चर करना चाहते हो तो Moto G96 के कैमरे में 50MP का Sony Lytia 700C सेंसर एक अच्छा विकल्प है। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आप ग्रुप फोटो चाहते हो तो इसके लिए 8MP का ultrawide कैमरा है। किसी छोटे से छोटे प्लांट की डिटेल कैप्चर के लिए macro photography को भी ध्यान रखा गया है। अगर आप फेस की डिटेल ओरिजिनल टोन के साथ लेना चाहते है इसके लिए इसमें दिया है 32MP का सेल्फी कैमरा, 4K 30fps रिकॉर्डिंग के लिए सभी सेंसर को कंपनी ने खास डिज़ाइन किया है, जिससे वीडियो क्वालिटी में कोई समझौता नहीं होता। ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए फोन में dual stereo स्पीकर का सेटअप दिया गया है, जिसे Dolby Atmos और Hi-Res Audio से ट्यून किया गया है, यानी चाहे आप म्यूज़िक सुन रहे हों या वीडियो देख रहे हों, साउंड डाइमेंशन और क्लैरिटी दोनों का एहसास मिलेगा। dual माइक्रोफोन के साथ noice cancellation की सुविधा मौजूद है नेटवर्क कनेक्टिविटी की बात करें तो ये 5G के 13, 4G के 16, 3G के 5, और 2G के 4 बैंड, वायरलेस ईयरफोन, स्मार्टवॉच के साथ अच्छे कनेक्शन को मेन्टेन के लिए Bluetooth 5.2 भी है। बहुत कुछ ऐसा भी है जो नहीं मिलता अगर ये और होता तो और फ्यूचर प्रूफ हो जाता जैसे NFC, ऑडियो जैक, वायरलेस चार्जिंग, और रिवर्स चार्जिंग।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment