टेक जॉइंट कंपनी सैमसंग के द्वारा कभी सिंपल तो कभी डुअल डिस्प्ले वाला फ्लिप फोन और फोल्डेबल फोन जैसे नई-नई तकनीक से लैस मोबाइल भारतीय बाजार में लगातार लॉन्च किए जा रहे हैं। इसी बीच एक और स्मार्टफोन, Samsung Galaxy F36, भारतीय बाजार में उतार दिया गया है। इस फोन में 5000 mAh की बैटरी और सिंगल मॉड्यूल में वर्टिकली तीन सेंसर से लैस कैमरा सेटअप किये गए है। इस आर्टिकल में सैमसंग मोबाइल से संबंधित जानकारी को विस्तारपूर्वक बताया गया है।
Samsung Galaxy F36 5G की कीमत
सैमसंग के द्वारा जो यह मोबाइल Samsung Galaxy F36 5G लॉन्च किया गया है, इसके दोनों वेरिएंट की कीमत 15 से 20 हजार के अंतर्गत है। कीमत का वेरिएशन रैम और स्टोरेज की कैपेसिटी पर डिपेंड करता है, जैसे शुरुआती मॉडल जो 6GB RAM के साथ 17,499 रुपए में आता है जिसमें 128GB स्टोरेज कैपेसिटी सैमसंग के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है और दूसरा मॉडल 8GB RAM के साथ 18,999 रुपए में उपलब्ध है। यह 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस मोबाइल के इन दोनों वेरिएंट में बैक एंड में लेदर फिनिश और तीन कलर ऑप्शन हैं: लक्स वायलेट, लाइट रेड जिसको कंपनी कोरल के नाम से उतारा है, और आखिरी तीसरा कलर ऑयन्स ब्लैक है। लेदर दिखने में रेट्रो टच देता है, इसलिए कहीं ना कहीं कंपनी ने इसका लुक क्लासी के साथ 7.7 mm थिकनेस के साथ यह मोबाइल काफी हद तक स्लिम है। इस डिवाइस के दोनों मॉडल में थोड़ा बहुत कीमत का वेरिएशन देखने को मिल सकता है। Samsung Galaxy F36 मोबाइल को ऑफिशल साइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से भी ख़रीदा जासकता है।
Samsung Galaxy F36 5G से संबंधित फीचर
शुरुआत डिस्प्ले से करते हैं। इसमें सैमसंग की तरफ से 6.7 इंच की FHD+ SUPER AMOLED डिस्प्ले पैनल देखने को मिलती है जो 120Hz तक की रिफ्रेश रेट छोटे से लेकर बड़े टास्क को स्मूथली ऑपरेशन करने में मदद करता है। साथ में इस ब्राइट डिस्प्ले यूनिट को सुरक्षित रखने के लिए इसमें CORNING GORILLA GLASS VICTUS+ जैसी सुविधा इसमें उपलब्ध कराई गई है।
दूसरा जो सबसे ज्यादा नोटिस कैमरा फीचर पर करते है। सैमसंग के Galaxy F36 मोबाइल में 3 रियर + 1 फ्रंट कैमरा ऑप्शन है। आगे की तरफ 13MP (मेगापिक्सल) सेंसर से लैस फ्रंट-फेसिंग कैमरा और बैक एंड को नोटिस करें तो तीन सेंसर का मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें 50MP (मेगापिक्सल) का मेन सेंसर बीच में और ऊपर की तरफ 8MP (मेगापिक्सल) का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और सबसे नीचे की तरफ 2MP (मेगापिक्सल) का माइक्रो कैमरा कंपनी की तरफ से इस बैक लेदर फिनिश फोन के साथ दिया है। आगे और पीछे दोनों तरफ के मैन कैमरे 4K रेजोल्यूशन वीडियो तक रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं।
ऐसे लोग जिनको ज्यादातर मल्टीपल काम एक साथ करने की आवश्यकता पड़ जाती है उनके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण प्रोसेसर हो जाता है। इसमें सैमसंग की तरफ से EXYNOS 1380 प्रोसेसर दिया जा रहा है जिसमें वेपर कूलिंग चैंबर होने के साथ यह 5 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। ग्राफिक रिलेटेड टास्क को हैंडल करने के लिए इसमें Mali-G68 MP5 GPU भी दिया गया है।
इस मोबाइल में आपको 5000 mAh बैटरी के साथ 25 वाट का फास्ट चार्जर मिलता है, हालांकि यह थोड़ा कम हो सकता है क्योंकि ज्यादातर कंपनियां 6000 से लेकर 7000 mAh कैपेसिटी वाली बैटरी अपने मोबाइल में ऑफर कर रही हैं। इस मोबाइल में One UI 7 देखने को मिलता है जो एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है। सबसे बड़ी बात, साथ में 6 साल के लिए एंड्रॉइड अपडेट्स और 6 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेंगे, जो कि इस प्राइस रेंज में शायद ही कोई कंपनी 6 साल के लिए एंड्रॉइड और सिक्योरिटी अपडेट्स अपने यूजर को प्रोवाइड करती है। यह सैमसंग की तरफ से एक अच्छा कदम है।
सैमसंग ज्यादातर अपने सभी मोबाइल में लेटेस्ट और अपग्रेड AI फीचर जरूर रखता है, इसलिए सैमसंग के द्वारा इस मोबाइल में सर्किल टू सर्च, कुछ भी ऐसा जिसको आप रखना नहीं चाहते उसके लिए ऑब्जेक्ट इरेज़र, और इमेज क्लिपर जैसे फीचर इस मोबाइल में दिए गए हैं।







