फाइनली Redmi Note 14 SE 5G ने मार्केट में एंट्री कर दी है. अपनी न्यू शेड कलर स्कीम, बेहतरीन डिजाइन, और 120 Hz की स्मूथ टच डिस्प्ले के साथ में, वह भी 15000 से कम कीमत में, यह मोबाइल एक्सपेंडेबल स्टोरेज और HDR10+ जैसी फैसिलिटी का उपयोग करके एक बेहतरीन क्वालिटी की वीडियो को अच्छे कलर स्कीम और टोन के साथ एक्सपीरियंस कर सकते हैं। Redmi Note 14 SE मैं 5110 mAh कैपेसिटी की बैटरी दी जा रही है इस आर्टिकल में Redmi की तरफ से नए लॉन्च किए गए Note 14 SE के बारे में टेक्निकल जानकारी उपलब्ध कराई गई है।
Redmi Note 14 SE 5G की भारतीय बाजार में कीमत
इस मोबाइल की कीमत को कंपनी ने 15000 के अंदर रखा है, और अगर ऑफर का इस्तेमाल किया जाए, तो इसकी कीमत और भी ज्यादा कम की जा सकती है। इसका 6GB RAM के साथ आने वाला मॉडल जो 128GB स्टोरेज के साथ आता है, उसकी कीमत MI के ऑफिशल वेबसाइट पर 14,999 रुपए है, जिसको ऑफर की सहायता से 13,999 तक ले जाया जा सकता है, लेकिन यह ऑफर केवल शुरुआत में जो भी यूजर इसको खरीदने में दिलचस्प होंगे केवल उनके लिए है। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से ऐसा बताया गया है कि सेल 7 अगस्त को शुरू हो जाएगी, लेकिन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल 1 अगस्त से शुरू हो जाएगी, ऐसी जानकारी दी गई है। कीमत के हिसाब से इसमें स्टोरेज टाइप UFS2.2 दिया गया है। रैम इसमें फिजिकली तौर पर 6GB दी गई है, लेकिन वर्चुअल रैम एक्सपेंडेबल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके इसको 6GB वर्चुअल और बढ़ाया जा सकता है, मतलब कुल 12GB RAM.
Redmi Note 14 SE 5G में उपलब्ध फीचर
इस मोबाइल का बैक पैनल प्लास्टिक का होने के साथ COMPLETE यूनिट की मोटाई 7.99 mm और वजन 200 ग्राम के अंदर सिर्फ 190 ग्राम है। कंपनी इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन, Mystic White, Titan Black, और सबसे ज्यादा आकर्षक Crimson Art में लेकर आई है, जिसमें Crimson Art देखने में डार्क रेड टोन में है जो की मेहरून कलर जैसा लगता है।
इस सेलफोन में 2,100 nits तक जाने वाली 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल HD+ AMOLED 6.67 इंच पैनल दिया है। Dolby Vision सपोर्ट के साथ किसी भी वीडियो के कलर और ज्यादा अच्छे से उबर कर आए, इसके लिए HDR10+ जैसे फीचर भी इंक्लूड किए गए हैं। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए Gorilla Glass 5 की सेफ्टी के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। बृजेश को पतला रखने के साथ-साथ हाइड्रो टच टेक्नोलॉजी से डिस्प्ले को लैस किया गया है जिससे बारिश के समय या फिर मॉइश्चर में डिस्प्ले को टच करने पर टच सेंसर स्मूथ और एक्यूरेट वर्क कर सके।
मल्टीपल ऑपरेशन को हैंडल करना हो या फिर हैवी ग्राफिक्स जैसे एक्टिविटी, उन सभी के लिए Dimensity 7025 Ultra चिपसेट MediaTek की तरफ से डिवाइस के अंदर सेटअप किया गया है। यह प्रोसेसर अपनी 8 कोर और 6 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी का उपयोग करके अच्छा परफॉर्म करता है। ग्राफिकल एक्टिविटी के लिए IMG BXM-8-256 GPU इनबिल्ट किया गया है। इन सभी प्रोसेस के टाइम डिवाइस के अंदर Heat Dissipation ठीक से हो सके इसलिए Graphite 7,820.5 mm² का हीट चैंबर दिया गया है।
फ्रंट में सिंगल कैमरा जिसमें सेंसर 20 मेगापिक्सल के साथ 30 FPS तक रिकॉर्ड करने में सक्षम है। बात करें बैक पैनल कैमरा की तो इसमें मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 बड़े एपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ देखने को मिलता है। बाकी के दोनों कमरों में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा बाइट और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है।
ऐसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर जिनका इस्तेमाल किसी भी ऑब्जेक्ट को हटाने के लिए होता था, वह सिर्फ AI की हेल्प से सिर्फ कुछ सेकंड में हो जाते हैं। इस चीज का ध्यान रखते हुए इसमें AI इरेज़र और AI एल्बम जैसे टूल भी इनबिल्ट किए गए हैं।
5110mAh बैटरी के साथ 45WATT चार्जर कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है। यह पूरी डिवाइस एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS पर चलती है। सिक्योरिटी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए 2 साल के एंड्रॉइड अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स कंपनी दे रही है। IP64 रेटिंग इस डिवाइस को बारिश और मॉइश्चर के समय पानी और धूल से सुरक्षित रखने में मदद करती है। ऑडियो एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतरीन बनाने के लिए Dolby Atmos के सपोर्ट के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और माइक्रोफोन इनबिल्ट किए गए हैं।







