पिछले हफ्ते फ्लैगशिप सीरीज जो Google की तरफ से आती है उसका Pixel 10 से सम्बंधित लीक खबरें अलग अलग सोशल मीडिया में आना शुरू हो गई थीं कि ऑफिसियल वेबसाइट गूगल स्टोर की तरफ से इस सीरीज के Pro वेरिएंट से रिलेटेड डिज़ाइन से लेकर कलर, कैमरा, और बैक पैनल तक हिंट टीज़र में दिखाए गए टीज़र के द्वारा अब Google Pixel 10 Pro की आधिकारिक जानकारी कुछ हद तक सामने आ गई है। देख कर लगता है डिज़ाइन में Pixel 9 से इंस्पायर है लेकिन टेक giant गूगल ने इंटरनल फीचर और स्पेसिफिकेशन में बदलाव किये हो, गूगल के द्वारा annual made by Google प्रोग्राम का आयोजन इस बार 20 अगस्त को निर्धारित किया गया है। साथ में गूगल स्टोर की तरफ से जो भी यूजर 19 अगस्त तक सब्सक्राइब करेगा, उसको एक्सक्लूसिव ऑफर दिया जाएगा। इस 13-सेकंड के टीज़र में Google Pixel 10 Pro मोबाइल की थोड़ी से झलक दिखाई गई है। पिक्सेल 10 नंबर को शुरू में एक डार्क बैकग्राउंड के साथ रिवील किया गया था। प्रो सीरीज में इस बार भी 3 कैमरा मॉड्यूल के साथ डार्क ग्रे ग्रेफाइट जैसा कलर दिखाया गया है, लेकिन इस टीज़र में Pixel 10 और फोल्डेबल जैसे मोबाइल को दिखाया नहीं गया।
Google Pixel 10 कीमत (अनुमानित)
गूगल के द्वारा इस फ्लैगशिप सीरीज में 20 अगस्त को Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL, और Google Pixel 10 Pro Fold दिखाए जा सकते हैं। शुरुआती कीमत 75,000 रुपये हो सकती है, जो कि Google Pixel 9 के लगभग है। बात करे प्रो सीरीज Google Pixel 10 Pro, Google Pixel 10 Pro XL और Google Pixel 10 Pro Fold की कीमत लगभग 1,50,000 तक टच करने की सम्भावना है।
Google Pixel 10 फीचर (अनुमानित)
पिछले साल गूगल के द्वारा Pixel 9 एंड्रॉइड 15 के साथ मार्केट में उतारा गया था, जिसमें 7 साल तक का अपडेट देने की बात कही गई। इस बार एंड्राइड 16 के साथ आ सकता है इस बार सबसे ज्यादा फोकस पिक्सल सीरीज में फ्लैगशिप लेवल के प्रो मॉडल में देखने को मिलता है। न्यू कलर ग्रे के साथ और भी अपडेट देखने को मिल सकते हैं। टीज़र में 3 कैमरे का सेटअप, वही स्टाइलिश स्मूथ मर्ज गूगल ब्रांड स्पेसिफिक शेप आउटसाइड कैमरा केस उभरा हुआ दिखाया गया है। सेंट्रली लोकेटेड आइकोनिक गूगल लोगो के साथ मोबाइल के दाहिने तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन देखने को मिलता है।
डिस्प्ले को देखा जाये तो Pixel 9 के मॉडल में २ साइज 6.3 और 6.8 इंच के जैसे मिलने की सम्भावना है प्रो सीरीज में कैमरा क्वालिटी इम्प्रूव देखने को मिल सकती है। वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर के साथ 8 GB से 16 GB तक RAM ऑप्शन और स्टोरेज 256 GB से लेकर 1 TB तक इस बार देने की सम्भावना है क्योंकि ये फ़ोन प्रीमियम स्पेसिफिक यूजर को ध्यान में रखकर बनाया है। Pixel 9 में Google Tensor G4 प्रोसेसर दिया था। इस बार उसकी अपेक्षा और ज्यादा बेहतर Google Tensor G5 आने की सम्भावना है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी लीक पर आधारित है; वास्तविक फीचर और स्पेसिफिकेशन लॉन्च के समय अलग भी हो सकते हैं। कृपया ऑफिसियल अनाउंसमेंट आने का इंतज़ार करें।







