चाइना, जिसको केवल सस्ते क्वालिटी प्रोडक्ट के नाम से जाना जाता था, आज उसके द्वारा सस्ते से लेकर महंगे हर प्रकार के मोबाइल बनाने में एक ऐसी महारत हासिल कर ली है कि कम दाम में जिस लेवल की क्वालिटी चाइनीस मोबाइल कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है, शायद ही कोई उसके आसपास हो। Infinix के जरिये एक और नया फोन Infinix Smart 10 भारतीय बाजार में उतार दिया गया है जिसमें 5000 mAh की बैटरी, 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट और बैक में दिया जा रहा है, वह भी सिर्फ 6499 रुपए में। इस आर्टिकल में Infinix Smart 10 के टेक्निकल डाटा को आसान भाषा में अच्छे से समझाया गया है।
Infinix Smart 10 कीमत और उपलब्धता
इसका सबसे ज्यादा चर्चा में जो वेरिएंट है, वो 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ कीमत सिर्फ 6499 रुपए में आता है, जिसमें RAM को 4GB एक्सटेंड किया जा सकता है। भारत की दो सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन साइट अमेज़न और फ्लिपकार्ट के साथ कुछ दिन के अंदर लोकल मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। टाइटेनियम सिल्वर जैसे मैटेलिक कलर के साथ कंपनी IRIS BLUE, Sleek Black और Twilight Gold कुल चार कलर ऑप्शन इतनी कम दाम में उपलब्ध कर रही है।
डिजाइन और डिस्प्ले
इतनी कम शुरुआती कीमत होने के बावजूद इसमें 6.67 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल जो 60 से लेकर 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ डायनेमिक बार जैसे फीचर का भी सपोर्ट मिलता है साधारण केस में ब्राइटनेस 560 nits और अधिकतम 700 nits तक सपोर्ट और डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए IP64 रेटिंग भी कंपनी दे रही है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
इसमें आठ कोर वाला T7250 प्रोसेसर कंपनी के द्वारा दिया जा रहा है जो बेसिक एफिशिएंट वर्क करने के लिए पर्याप्त है। ऑफिशियल कंपनी की साइट यह भी दावा किया जा रहा है कि प्रोसेसर 4 साल तक आसानी से काम करता रहेगा।
AI फीचर भी उपलब्ध
INFINIX AI की फैसिलिटी के साथ दो स्पीकर, टच ट्रांसफर जैसे फीचर भी इस प्राइस में कंपनी दे रही है। AI में आपको राइटिंग, आर्टिकल को समराइस करना और न्यूमैरिक कैलकुलेशन करने के लिए प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसे फीचर को जोड़ने पर ध्यान दिया गया है। इसमें दो और फीचर जोड़े गए हैं कि अगर आप नेटवर्क में नहीं हैं तो आप अल्ट्रालिंक यूज़ करके ब्लूटूथ की सहायता से दूसरे व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं। यह फीचर ज्यादातर 10000 से ज्यादा कीमत वाले मोबाइल में देखने को मिलता है, और दूसरा अगर आपको कोई मीडिया ट्रांसफर करनी है, तो सिंपल आप टच टू ट्रांसफर की हेल्प से कर सकते हैं।
कैमरा सेटअप
दोनों तरफ 8 मेगापिक्सल के कैमरे का अरेंजमेंट है जिसमें फ्लैश लाइट के साथ पीछे वाला कैमरा आता है। आगे और पीछे दोनों कैमरे 720P से लेकर 2K 30FPS तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
बैटरी और कनेक्टिविटी
5000 mAh की बैटरी के साथ कंपनी दावा करती है की 100 घंटे म्यूजिक आसानी से प्ले कर सकते हैं लेकिन यह डाटा लैब का है असलियत में यूज़ करने पर वैल्यू अलग़ आ सकती है और डिवाइस के प्राइस में भी थोड़ा बहुत वेरिएशन देखने को मिल सकता है इस प्राइस रेंज के हिसाब से 5000 mAH की बैटरी, कैमरा और फ्री लिंक जैसा फीचर वास्तव में कीमत के हिसाब से अच्छाे सौदे हो सकता है।