---Advertisement---

Pm Modi Foreign Visit: पाँच देशों की यात्रा के लिए रवाना होंगे प्रधानमंत्री

pm modi foreign visit
---Advertisement---

कल से पाँच देशों की यात्रा के लिए रवाना होंगे प्रधानमंत्री, जिनमें घाना, अर्जेन्टीना, ब्राजील, त्रिनिदाद और नामीबिया देश शामिल हैं।

पहले दो दिन ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

सर्वोच्च नागरिक सम्मान से प्रधानमंत्री को किया जाएगा सम्मानित।
डिजिटल भुगतान व्यवस्था यूपीआई, रक्षा सहयोग,
सीमा पर आतंकवाद, आतंकवाद के विरुद्ध सहयोग बढ़ाने पर समझौता जैसे विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा।
इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग होने वाले बहुमूल्य धातुओं के भंडारण पर समझौता इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदु रहेंगे चर्चा का विषय।
इन देशों के धातुओं पर चीन की कंपनियों का वर्चस्व है।

निश्चित रूप से प्रधान मंत्री की वैश्विक स्तर की यात्रा ग्लोबल साउथ के देशों के साथ  संबंधों को और गति देगी।

PM Modi का तृतीय कार्यकाल से लेकर अभी तक की कुल foreign visit:

तृतीय कार्यकाल शुरू होने से अभी तक भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 14 विदेश यात्राएँ की हैं। यह उनकी 15वीं विदेश यात्रा है, है।जिसमें पहली विदेश यात्रा 13 जून 2024 को इटली, 8 जुलाई से 10 जुलाई को रूस और ऑस्ट्रिया, 21 से 23 अगस्त तक पोलैंड तथा यूक्रेन का दौरा, 3 सितंबर को सिंगापुर का दौरा, 21 सितंबर को अमेरिका का दौरा, 10 अक्टूबर को लाओस का दौरा, 22 अक्टूबर को रूस का दौरा, 16 नवंबर से 22 नवंबर तक नाइजीरिया, ब्राजील और गयाना का दौरा एवं 21 दिसंबर 2024 को कुवैत का दौरा शामिल हैं।

2025 की कुल 6 विदेश यात्रा:

10 से 15 फरवरी को अमेरिका तथा फ्रांस की विदेश यात्रा का दौरा, 11 मार्च को मॉरीशस की विदेश यात्रा का दौरा, 3 से 6 अप्रैल के मध्य थाईलैंड तथा श्रीलंका की यात्रा का दौरा, 22 अप्रैल को सऊदी अरब का दौरा किया, 15 से 19 जून तक साइप्रस, क्रोएशिया और कनाडा का दौरा किया, और कल से 2 जुलाई से 9 जुलाई 2025 तक पांच (foreign trips) विदेश यात्राओं का दौरा करेंगे।

अगर खर्चों के आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2024 में लगभग 259 करोड़ रुपये खर्च हुए, जिसमें सबसे ज्यादा खर्चा अमेरिका (15,33,76,348.00) दौरे में हुआ।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment