फाइनली आज VIVO की तरफ से एक और पीस ऑफ आर्ट, VIVO Y400 5G सेल फोन को भारतीय बाजार में उतार दिया गया है, वह भी SONY के सेंसर और Snapdragon जैसे हेवी ड्यूटी प्रोसेसर के साथ। इस आर्टिकल में VIVO के इस सेल फोन के बारे में कैमरा से लेकर प्रोसेसरऔर बाकी फीचर कोअच्छे से एक्सप्लेन किया गया है।
Vivo Y400 5G की भारतीय बाजार में कीमत
Vivo इस सेल फोन के दो मॉडल को भारतीय बाजार में उतार रही है। खास बात यह है कि दोनों ही वेरिएंट में 8GB फिजिकल RAM का ऑप्शन है, लेकिन दोनों में स्टोरेज का अंतर है जिसमें शुरुआती वेरिएंट 8GB RAM के साथ 21,999 रुपए में लॉन्च किया गया है जिसमें स्टोरेज 128GB देखने को मिलेगा। वहीं इस डिवाइस का दूसरा और ज्यादा स्टोरेज वाला वेरिएंट 256GB वाला 8GB RAM के साथ 23,999 रुपए में देखने को मिलेगा। दोनों ही डिवाइस में 8GB तक RAM को वर्चुअल एक्सपेंड कर सकते हैं। सेल फोन के अंदर स्टोरेज टाइप UFS 3.1 और RAM टाइप LPDDR4X इस्तेमाल किया गया है।
Vivo Y400 5G में उपलब्ध फीचर्स
कंपोजिट प्लास्टिक शीट का बैक पैनल होने के बावजूद डिवाइस का वजन 198 के आसपास और डिवाइस की थिकनेस 7.99 mm है। इस डिवाइस को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दो कलर ऑप्शन यूजर्स के लिए प्रोवाइड किए हैं, जिसमें पहला Glam White है जिसकी ओवरऑल टोन व्हाइट जैसी है और दूसरा कलर Olive Green है जो दिखने में रिच डार्क फॉरेस्ट जैसी टोन देता है।
पतले Bezzels के साथ 6.7 इंच AMOLED डिस्पले पैनल का experience वो भी 91.9% स्क्रीन तो बॉडी रेशों और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ विसुअल एक्सपीरियंस next लेवल प्रोवाइड करता है 1800 nits तक की पीक ब्राइटनेस देता है जिससे दिन के उजाले में ज्यादा बेहतरीन तरीके से डिस्प्ले विजिबल हो।
Vivo Y400 में पीछे dual कैमरे का single module बैक में और फ्रंट फेसिंग सिंगल कैमरा देखने को मिलता है। प्राइमरी 50MP का मेन कैमरा सोनी की तरफ से आने वाला IMX852 सेंसर है और दूसरा 2MP का बोकेह कैमरा है। दोनों ही कैमरे इस बार परफेक्ट सर्किल की जगह कुशन-कट डिजाइन में दिए गए हैं जिसमें कॉर्नर तो राउंड हैं लेकिन वॉल सीधी लाइन में होती है। फ्रंट में 32MP का सेल्फी सेंसर दिया है।.
इस डिवाइस में Snapdragon 4 का Gen 2 प्रोसेसर दिया है। यह 8 कोर वाला प्रोसेसर 4nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जिससे यह ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट है। कंपनी ऐसा दावा करती है कि इसमें आपको 50 महीने के लिए स्मूथ परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा।
इस कंप्लीट यूनिट का जो पावर हाउस है, वह है 6000 mAh की बैटरी जो 90 वॉट फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है। इस चार्जर से बैटरी को 50% चार्ज करने में केवल 20 मिनट का समय लगता है। इस डिवाइस में एक स्पेशल फीचर बाईपास चार्जिंग, जो कि बैटरी को ध्यान में रखते हुए इंक्लूड किया गया है। यह बैटरी की हेल्थ को प्रोटेक्ट करने में इंर्पोटेंट रोल निभाता है। साथ में AI ऑप्टिमाइज्ड स्लीप मोड जैसे फीचर होने की वजह से यह बैटरी को काफी लोंग लास्टिंग बनाता है।
डिवाइस की हीट को अच्छे से मैनेज करने के लिए इसमें डुअल मॉड्यूल कूलिंग सिस्टम जो 40,000 mm² के बड़े कूलिंग एरिया के साथ आता है। हीट का मैनेजमेंट अच्छे से होने की वजह से डिवाइस स्टेबल और इसका परफॉर्मेंस काफी स्मूद हो जाता है।
इसमें Funtouch OS का 15 वर्जन मिलता है जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है। अलग-अलग AI फीचर से लैस इस डिवाइस में Focus Mode देखने को मिलता है. इसकी सहायता से डिस्ट्रक्शन वाले ऐप को ब्लॉक करके अपने काम और पढ़ने के समय को डिस्ट्रक्शन फ्री बना सकते हैं। इसमें स्क्रीन ट्रांसलेशन से लेकर सर्किल टू सर्च जैसे और भी बहुत से AI फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलता है।
ट्रिपल लेयर वॉटर रेजिस्टेंट स्ट्रक्चर और IP68, IP69 जैसी अपडेटेड सेफ्टी रेटिंग से लैस इस डिवाइस को धूल और पानी के साथ-साथ लो और हाई टेंपरेचर पर भी टेस्ट किया गया है। सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इसमें डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है। Hi-Res Audio सपोर्ट के साथ फ्लैगशिप लेवल के ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स भी इसमें दिए गए हैं।







